Govern Through - Shrimati Devki Bai Bahuuddeshiya Sanstha, - Narayan Public School
सूचना
आदरणीय पालक महोदय होली महापर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि विद्यालय में इस वर्ष होली महोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 19 मार्च 2022 दिन शनिवार को प्राकृतिक रंग पलाश के फूल के रंग से होली उत्सव मनाया जाएगा। उक्त दिनांक को विद्यार्थी को उसके हाउस की ड्रेस (टी शर्ट) मे ही विद्यालय पहुचावे । जिसमे यदि विद्यार्थी स्वस्थ है तो ही उन्हे कार्यक्रम मे सम्मिलित करने दिया जावेगा । अतः आप से निवेदन है की नीचे दिये गये फोर्मेट को भर कर विद्यालय मे पहुचावे जिससे हम विद्यार्थी को कार्यक्रम मे सम्मिलित कर सके ।
नोट- बाहरी रंग अथवा गुलाल लाना सक्त मना है।
Academic Coordinator
Nisha Mathankar / Narayan Public School