School Message to student after Result

विद्यार्थोयों हेतु संदेश 

              प्यारे विद्यार्थियों आशा करता हु  की  आप सकुशल होंगे, सबसे पहले तो मैं आपका स्कूल  उन विद्यार्थियों को  बधाई देता हु  जो पास  हो  गए हैं, अब आप अपनी अगली कक्षा में जा चुके हैं।  यह प्रगति पत्रक आपकी वास्तविक  अंक पर निर्धारित हैं, जिन विद्यार्थियों ने विद्यालय से जारी सूचना को ध्यान से पढ़ा एवं उस पर अमल किया वे सफल रहे।  
देखने  में आया हैं कुछ  विद्यार्थी   फेल भी हुए है उसका कारण  यह रहा के उन्होंने सोचा की वे भी अन्य विद्यालयों की  विद्यार्थियों की तरह बिना पढ़ाई, बिना परीक्षा, बिना मेहनत के पास हो जायेगे, जो की नारायण पब्लिक स्कूल में संभव नहीं है। आपका स्कूल आपकी नींव  पर आँच  आये  ऐसा कोई कार्य नहीं करता। 
           परन्तु निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं मैं आपका विद्यालय आपको पुनः मौका  दे रहा हु यदि आपको ऐसा लगता हैं की आप पास हुए हैं और आपके अंक कम  हैं अथवा आप फेल हुए हैं तो आप पुनः  जून में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हो सकते है।  तो पुनः नई ऊर्जा  साथ पढ़ाई करना शुरू कीजिये , यदि होमवर्क एवोलुएशन नहीं हुआ हैं तो चेक करिये किसमें आपका होमवर्क इनकंप्लीट बता रहा हैं वह दिनांक के अनुसार कॉपी में कम्प्लीट करिये एवं जो  याद करने के लिए दिया गया हैं वह याद करिये। परिस्थिति जैसे ही सुधरेगी हम जल्द पुनः परीक्षा का आयोजन करेंगे।  
घर पर रहना , अपना और अपनो का ख्याल रखना। 

आपका विद्यालय 
नारायण पब्लिक स्कूल

04/05/2021

 

Student message

Dear students, hope that you will be safe, first of all, I congratulate your school students who have passed, now you have gone to your next class. This progress sheet is set on your actual score, the students who carefully read and implemented the information released from the school were successful.
It is seen that some students have also failed because they thought that they too will pass like the students of other schools without studying, without examination, without hard work, which is not possible in Narayana Public School.
Your school does not do any such work at your foundation.
But there is no need to be disappointed. I am giving your school a chance again. If you feel that you have passed and your marks are low or you have failed, then you can pass the exam again in June. is. So start studying again with new energy, if there is no homework evolution, then check in which your homework is telling the incomplete, copy it in the copy according to the date and remember what has been given to remember. As soon as the circumstances improve, we will conduct the examination again soon.
Stay at home, take care of yourself and yourselves.

Your school
Narayan Public School

04/05/2021